Blog
Year 2023 Viral Video: ‘मेट्रो वाली मुनिया’ बनी वायरल गर्ल, दिल्ली मेट्रो बना अय्याशी का अड्डा; प्यार, मार-धाड़ और भी बहुत कुछ…
Year 2023 Viral Video में सबसे अधिक दिल्ली मेट्रो का वीडियो अक्सर वायरल होता रहा है। ऐसा लगता है मानो यह वायरल होने की सबसे पसंदीदा जगह बन गई हो।

Year 2023 Viral Video में सबसे अधिक दिल्ली मेट्रो का वीडियो अक्सर वायरल होता रहा है। ऐसा लगता है मानो यह वायरल होने की सबसे पसंदीदा जगह बन गई हो। दो दिन पहले फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दो दिन के अंदर मेट्रो में दो विडियो वायरल हुआ है, एक में स्टाइल तो दूसरे मार-धाड़।
इसके अलावा Year 2023 Viral Video के दौरान ट्रेडिंग रहे viral video की चर्चा करेंगे, जिसे कई सालों तक याद किया जायेगा। लेकिन सबसे पहले बात करते हैं हाल की मेट्रों मस्ती का…

viral girl 2023 | metro viral girl |
मेट्रो वाली मुनिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो प्लेटफॉर्म पर फोटोशूट कराते नजर आ रही है। लड़की स्टाइलिश लुक में दिख रही है। वहीं, मेट्रो में मौजूद लोग उसे देख रहे हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @nanndita23 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
मेट्रो में मार-पीट
वैसे तो दिल्ली मेट्रो में मारपीट के वीडियो आम हो चुके हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा बॉक्सिंग वाला है। इस बार वायरल वीडियो में दो यात्री ऐसे घूसे चला रहे हैं जैसे दोनों कुशल पेशेवर बॉक्सर हो और बकायदा ट्रेनिंग ले रखी हो।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग सीट के लिए आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। आसपास के मौजूद लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दोनों के बीच की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली मेट्रो के अंदर का ये वीडियो डरा देने वाला है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने शेयर किया था।
Year 2023 Viral Video की बात
साल 2023 खत्म होने वाला है और नया साल 2024 आने को है और हम भी इस साल के रिपोर्टकार्ड के साथ तैयार हैं। बात करें इस साल के सबसे अधिक वायरल की तो इस साल कई वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुए। सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो दिल्ली मेट्रो के थे। इन वायरल वीडियो में कोई आशिकी करते हुए दिखा तो कोई दिल्ली मेट्रो में कीर्तन करते हुए दिखा। आइए,ऐसे ही कुछ वायरल वीडियोज़ को देखते हैं जो इस साल बहुत चर्चा में रहे।
READ ALSO:Dunki Drop 6: SRK ने दिलजीत के इस गाने को कहा ‘Masterpiece’
Bikini गर्ल का Viral Video
दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो तो कोई भी नहीं भूल पाया होगा। इस वीडियो में एक लड़की दिल्ली मेट्रो के अंदर ब्रा और मिनी स्कर्ट पहनकर घूमते हुए नजर आई थी। लोग इस वीडियो को देखकर लड़की को उर्फी जावेद की बहन बुलाने लगे थे। बता दें कि लड़की का नाम रिदम चन्ना है और वह दिल्ली की रहने वाली है। लड़की ने वीडियो के वायरल होने के बाद कहा था कि वह अपने पसंद से कपड़े पहनना चाहती है और वह एक मॉडल बनना चाहती है।
Metro, महिला मंडली और ‘कीर्तन’
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं घेरा बनाकर एक साथ बैठी हुई हैं और ताली बजा-बजाकर कीर्तन कर रही हैं। इस महिला मंडली को कीर्तन करते देखकर मेट्रो में मौजूद कई महिलाएं भी ताली बजाने लगी और उनके साथ कीर्तन के रंग में रंग गईं। जिस वक्त कीर्तन हो रहा था , उस वक्त पास बैठी एक लड़की ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
जब Korean छोरा बना बिहारी
Viral video में दिख रहे इस लड़के का नाम चार्ली है ये कोरियन लड़का अपने इस वीडियो के चलते इंटरनेट सेंसेशन बन गया था। वीडियो में लड़का बिहारी लहजे में बोलते हुए नजर आ रहा था। लड़के को इतनी अच्छी हिंदी इसलिए आती है क्योंकि उसके पिता अपने परिवार के साथ कोरिया से पटना शिफ्ट हो चुके थे। इस लड़के की स्कूलिंग पटना में ही हुई और बिहार के पटना में उसने करीब 20 साल गुजारे हैं।
जब आशिकी ने ली उबाल, देखने वाले बेहाल
इस साल तो इस कपल ने भी हद कर दी। कपल को आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि दिल्ली के हर जगह पर अपने प्यार को बहुत ही घिनौने तरीके से जाहिर किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कपल को काफी ट्रोल किया।
जैसमिन का जलवा
इस वीडियो को जैसमिन कौर नाम की महिला ने शूट किया था और इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। जिसके बाद इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा और 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। ये लाइन इतना फेमस हुआ कि बॉलीवुड स्टार्स भी इसे कॉपी करने लगे।