Connect with us

फाइनेंस

क्या आपका भी PAN Card खो गया है? अब घर बैठे निःशुल्क डाउनलोड करें e-PAN

आपके साथ भी PAN Card Issues है। तो अब आपको पैन कार्ड खोने या फिर डैमेज होने की स्थिति में घबराने या टेंशन लेने की दरकार नहीं है।

Published

on

e-Pan card download
PAN Card Issues solution

आपके साथ भी PAN Card Issues है। तो अब आपको पैन कार्ड खोने या फिर डैमेज होने की स्थिति में घबराने या टेंशन लेने की दरकार नहीं है। जी, हां आपने सही पढ़ा है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

PAN Card Issues: पैन कार्ड की आवश्यकता

जैसा कि हम जान चुके हैं कि पैन कार्ड (PAN Card) एक अहम सरकारी दस्तावेज (Document) है। बैंकिंग या अन्य फाइनेंस से जुड़े कामों में इसकी जरूरत पड़ती है। बैंक अकाउंट खुलवाने। प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना। वाहन खरीदना या बेचना। आईटीआर (ITR) फाइल करने समेत कई ऐसे काम हैं जिनमें पैन कार्ड की जरूरत होती है।

READ ALSO: Sukanya Samriddhi Scheme Interest: देश की बेटियों को ‘नए साल का तोहफा’?

PAN Card Issues: केवल ADHAR से ही e-PAN होगा डाउनलोड

आप केवल अपने आधार कार्ड की मदद से ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं। आधार का पैन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी होता है। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है और इसके लिए आपको एक पैसा भी नहीं लगेगा। इस काम को पूरा करने के लिए महज 10 मिनट चाहिए।

PAN Card Issues
PAN Card Issues | how to download e-pan

क्या है e-PAN सर्विस?

ई-पैन सर्विस को इंस्टैंट तरीके से पैन कार्ड देने के लिए लॉन्च किया गया है। इन कार्ड को लगभग रियल टाइम में उन यूजर्स को दे दिया जाता है। जिनके पास वैलिड आधार नंबर होता है। e-PAN डिजिटल फॉर्म में एक डिजिटली साइन्ड कार्ड है। जो आधार से E-KYC डिटेल के वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाता है। यूजर्स को ये कार्ड PDF फॉर्मेंट में फ्री में दिया जाता है।

ऐसे करें e-PAN डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक आयकर (Income Tax) ई-फाइलिंग वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html  पर जाएं।
  • फिर बाईं तरफ Instant E-PAN का विकल्प चुनें।
  • अब Check Status/ Download PAN के नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। चेकबॉक्स पर मार्क करें और फिर Continue पर क्लिक करें
  • अब आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • अब एक और स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें View E-PAN और Download E-PAN करने का विकल्प मौजूद होगा। इसमें से Download E-PAN का विकल्प चुनें।
  • फिर Save the PDF file पर क्लिक करें। इस तरह से आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा।

पैन कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें

ऐसे करें नाम और जन्म तिथि अपडेट

आपके पैन कार्ड (Pan Card) में आपका नाम या जन्म तिथि गलत है और आप इस बात को लेकर परेशान है कि इन्हें कैसे सही कराया जाए तो आज की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है

  • NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।
  • ऊपर की तरफ बाईं ओर ‘Application Type’ पर जाएं और ड्रॉप डाउन से ‘Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card’ को चुनें।
  • अपने पैन कार्ड की श्रेणी चुनें।
  • आवेदक की जानकारी वाले हिस्से में जरूरी जानकारी भरें
  • यहां नाम/जन्मतिथि/ ई-मेल आईडी/ मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरना होगा।
  • CAPTCHA भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
  • पैन कार्ड में बदलाव के लिए शुल्क का भुगतान
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको भुगतान विकल्प दिया मिलेगा। जहां अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पैन कार्ड (PAN Card) में बदलाव के लिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

पैन कार्ड में सुधार का फीस

पैन कार्ड धारक को यह याद रखना चाहिए कि पैन कार्ड में नाम। जन्मतिथि में बदलाव मुफ्त में नहीं किया जात है। इसके लिए आपको 96 रुपये (85 रुपये आवेदन शुल्क और 12।36 प्रतिशत सेवा कर) का भुगतान करना होता है। NSDL वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार। “नए पैन कार्ड के लिए अनुरोध या/और पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार के लिए शुल्क 96 रुपये (85 रुपये आवेदन शुल्क + 12.36% सेवा कर) है।”

भुगतान के बाद की प्रक्रिया जानें

भुगतान हो जाने के बाद, आवेदक को बैंक रेफरेंस नंबर (Reference No.) और ट्रांसजेक्शन नंबर (Transaction No.) प्राप्त होगा। दोनों को सेव (Save) करें और ‘जारी रखें’ विकल्प पर क्लिक करें। अब ‘आधार कार्ड’ के नीचे वाले बॉक्स में ‘Authenticate’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर ई-केवाईसी के बाद ‘ई-साइन के साथ जारी रखें’ पर क्लिक करें और ओटीपी जनरेट करें। आपको अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। वह OTP भरें और सब्मिट पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदक को उसका फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। अपना फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें। इसके बाद इसे अपने आधार कार्ड के साथ डाक द्वारा भेजना होगा।

फॉर्म का प्रिंट आउट भेजने का पताः NSDL e-Govt. ऑफिस, बिल्डिंग -1, 409-410, चौथी मंजिल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, पिन: 110001