मनोरंजन
Navya Naveli Nanda: Amitabh Bachchan की पोती ने कबूला, Bollywood में मिलता है Nepotism का लाभ

Amitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने महज 21 साल की उम्र में बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखकर सभी को सरप्राइज कर दिया। बिग बी और जया बच्चन की तरह नव्या भले ही एंटरटेनमेंट जगत में नहीं उतरीं लेकिन अपने अचीवमेंट्स से आए दिन वो लोगों को हैरान कर देती हैं।
पिछले दिनों उन्होंने What The Hell Navya नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया था जिसमें उन्होंने (Navya Naveli Nanda) तमाम अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की। नव्या ने एक स्ट्रॉन्ग फैमिली बैकग्राउंड होने के फायदे, सेलेब्रिटी होने और बॉलीवुड में करियर जैसे विषयों पर भी खुलकर बोलीं।

Navya Naveli के परिवार में हैं सब एक से बढ़कर एक दिग्गज
नव्या नवेली नंदा ने TOI के साथ बातचीत में बताया कि कैसे एक बड़े परिवार से होने पर तमाम तरह के फायदे मिलते हैं। मालूम हो कि नव्या के नाना-नानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं। वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की भतीजी हैं और उनके पिता निखिल नंदा एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। नव्या नवेली नंदा की मां श्वेता बच्चन एक कामयाब मॉडल रह चुकी हैं और इस तरह देखा जाए तो वो एक ऐसे परिवार में जन्मी हैं जिनके अलग-अलग इंडस्ट्री में काफी स्ट्रॉन्ग और डीप कॉन्टैक्ट्स हैं।
Navya Naveli Nanda में कहा – हां, मिलता है बड़े परिवार से होने का फायदा
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को इसका इज्जत करनी चाहिए और इसके महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है लोग अक्सर इस तरह के प्रिवलेज मिलने की बात को छिपाने की कोशिश करते हैं। नव्या ने कहा कि बड़े परिवार से होने पर मिलने वाले इस तरह के फायदों को खुलकर स्वीकार करना चाहिए क्योंकि ये आपको जीवन में कुछ खास तरह की चीजें करने की इजाजत देते हैं। उन्होंने कहा कि वो इस बात को खुलकर स्वीकार करती हैं।

सबको नहीं मिलता है इन बातों का फायदा
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने कहा कि उन्हें जो कुछ मिला है वो इसकी शुक्रगुजार हैं क्योंकि सभी को यह सब नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मोटिवेशन मिलता है कि जीवन में कुछ खास कर पाएं। उन्होंने बताया कि वह इस प्रिवलेज का फायदा सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि बाकियों के लिए भी लेने की कोशिश करती हैं। सेलेब्रिटी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं और अभी उन्हें जीवन में बहुत कुछ अचीव करना बाकी है। क्या वह कभी एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहेंगी? पूछने पर उन्होंने कहा- कभी नहीं।
इस पॉडकास्ट में नव्या नवेली नंदा ने बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की है और अपने अनुभवों को साझा किया है। उनकी खुली बातें और सोच को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, जो हमें समाज में बदलाव लाने में मदद कर सकती हैं।
Manoj Tiwari और Ravi Kishan में हुई थी जंग, निरहुआ को पड़ गए थे थप्पड़