Connect with us

समाचार

UP Muslims हुए INDIA गठबंधन के खिलाफ,2024 में अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन

Published

on

UP Muslims Against INDI Alliance Akhilesh Yadav

UP Muslims Against INDI Alliance: बदायूं में लोकसभा चुनाव को लेकर गरमाहट तेज हो गई है। यहां ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुस्लिम समुदाय की आवाज को कोने में धकेल दिया है। इसके साथ ही शहाबुद्दीन रजवी ने बदायूं के मौलानाओं से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर मतदान करने की अपील भी की।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बुधवार को शहर के जालंधरी सराय स्थित बसपा प्रत्याशी के आवास पर बैठक की। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘आज हालत यह है कि वह जो लोकसभा के स्पीच दे रहे हैं, उन तमाम भाषणों में मुसलमान शब्द लेने में भी उन्हें डर और खौफ महसूस होता है।

UP Muslims Against INDI Alliance Akhilesh Yadav

UP Muslims के इस फैसले की वजह है वाजिब!

किस बात का आपको डर है आप मुसलमानों (UP Muslims) का वोट लेना चाहते हैं लेकिन उनका नाम नहीं लेना चाहते हैं। चाहे राज्यसभा, विधानपरिषद या लोकसभा हो आपने मुसलमानों को नजरअंदाज किया। इसके अलावा यूपी 22 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमानों को टिकट दिया जाना चाहिए लेकिन वहां गैर मुसलमानों को टिकट दिया गया।’

Mayawati करेगी PM Modi की राह आसान

राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली और बदायूं के मौलानाओं के साथ बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिमों से एकजुट होकर मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘तमाम मौलानाओं ने फैसला किया है कि बदायूं लोकसभा से मुस्लिम कयादत को खत्म करने की जो साजिश रची जा रही है हम इसे नाकाम करेंगे।

हम लोग (UP Muslims) बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी हाजी मोहम्मद मुस्लिम खां समर्थन दे रहे हैं और खासतौर पर बदायूं लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानों से अपील करना चाहते हैं कि वह हाजी मोहम्मद मुस्लिम खां को जीताकर संसद में भेजें। संसद में वह मुसलमानों की आवाज बनेंगे, मुसलमानों की हकों और अधिकारों की बात करेंगे। पार्लियामेंट में इनके जैसे कद्दावर नेता होगा तो वहां मुसलमानों के खिलाफ कोई फैसला नहीं हो सकता है। अगर हुआ तो वह रोकने में सक्षम होंगे।’

Read More: ले जाइए अपनी Girlfriend को इन जगहों पर, हो जायेगी Impress!

Continue Reading