Connect with us

मनोरंजन

Bankrupt producer-Blockbuster film: 12 लाख के कर्ज से उबरे प्रोड्यूसर, फ्लॉप मूवी बनी ब्लॉकबस्टर; फिर क्यों करनी पड़ी अमिताभ को बिना फीस का काम!

Bankrupt producer-Blockbuster film के तौर पर ‘डॉन’ (DON) को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है’ इस डायलॉग की बात करें जो घर-घर में मौका

Published

on

Bankrupt producer-Blockbuster film
Blockbuster film -DON

Bankrupt producer-Blockbuster film के तौर पर ‘डॉन’ (DON) को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है’ इस डायलॉग की बात करें या फिर गाना ‘खईके पान बनारस वाला’ की करें दोनों का ताशीर 4 दशक बाद भी अभी भी बरकरार है, लेकिन ‘डॉन’ के बनने की कहानी बेहद दर्द भरी,निराशाजनक और बेइंतहां स्ट्रगल भरी है।

Bankrupt producer-Blockbuster film की कामयाबी की कहानी

Bankrupt producer-Blockbuster film यही सच है कि एक कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर को कैसे उबारा गया। साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  को हिट किया। ‘डॉन’ हिंदी सिनेमा की क्लासिक और कल्ट फिल्मों में से एक है, जो शुरुआत में तो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, लेकिन जब चली तो ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी।

अमिताभ बच्चन फिल्म के लीड हीरो चुने गए। ये वो दौर था, जब बिग बी फिल्म ‘जंजीर’ के बाद सुर्खियों में छाए हुए थे। सालों बाद भी इस फिल्म की कहानी और गानों को लोग याद करते हैं। 1978 में फिल्म रिलीज हुई, जिसने छप्पर फाड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।

Bankrupt producer-Blockbuster film : मनोज कुमार बने मसीहा

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ऐसी कहानी है जो सही मायने में अपने चाहने वालों के लिए फर्ज निभाते रहे, ऐसे ही एक कहानी कर्ज में डूबे एक प्रोड्यूसर की नरीमन ईरानी की है जो 1972 में फिल्म ‘जिंदगी जिंदगी’ प्रोड्यूस की थी जो यह बुरी तरह फ्लॉप हुई और वे कर्ज में डूब गए। दरअसल, पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद 12 लाख के कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी को अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और चंद्रा बारोट ने एक और फिल्म बनाने की सलाह दी।

इन तीनों से उनकी मुलाकात फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ की मेकिंग के दौरान हुई थी। नरीमन उस फिल्म के छायाकार थे और चंद्रा बारोट डायरेक्टर थे,जो मनोज कुमार (Manoj kumar) के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। ये वो दौर था, जब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘जंजीर’ के बाद सुर्खियों में छाए हुए थे। ईरानी की समस्या को लेकर सभी का यह कहना था कि उन्हें एक और फिल्म बनानी चाहिए ताकि उसके सफल होने पर जो रुपये आएं, उससे वे कर्जा चुका सकें। ​

Blockbuster film
Blockbuster film DON | Manoj Kumar | Amitabh bachchan

सलीम-जावेद की जोड़ी की कहानी का था बुरा हाल

इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि नरीमन ईरानी की पत्नी सलमा ईरानी, वहीदा रहमान की हेयर ड्रेसर थीं। उन्होंने वहीदा रहमान के जरिए सलीम जावेद के पास अपने पति नरीमन ईरानी की सिफारिश भेजी। ऐसे में सलीम-जावेद की जोड़ी ने उनसे कहा, ‘हमारे पास एक ऐसी कहानी है, जिसे कोई खरीदने को तैयार नहीं है। देव आनंद, जितेंद्र, धर्मेंद्र और प्रकाश मेहरा जैसे बड़े नाम इस कहानी को नकार चुके हैं। तुम यह कहानी ले लो अगर फिल्म हिट रही तो पैसे दे देना और फिल्म फ्लॉप हुई तो कोई पैसा नहीं लेंगे’। ये थी फिल्म ‘डॉन’ की कहानी। प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी ने ये कहानी ले ली और अमिताभ बच्चन और चंद्रा बारोट को कहानी पसंद आई।

किसी ने नहीं ली मेहनताना

अमिताभ सहित सभी ने उन्हें भरोसा दिया कि फिल्म हिट हुई तो अपनी फीस लेंगे वरना नहीं लेंगे। अपने दोस्तों की सलाह पर नरीमन फिल्म बनाने के लिए तैयार हुए। फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी चंद्रा बारोट को दिया गया और फिल्म में मुख्य किरदार के लिए अमिताभ बच्चन, जीनत अमान ने हां कर दिया, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल फिल्म की कहानी को लेकर थी।

नरीमन ईरानी ने इस फिल्म को ‘डॉन’ नाम से रजिस्टर करा दिया।  फिल्म की मूल कहानी में नरीमन ईरानी में खुद भी थोड़े बदलाव किए थे। इधर, मनोज कुमार की सलाह मानते हुए चंद्रा बारोट और नरीमन, कल्याणजी-आनंदजी मिले। फिल्म के वो ही म्यूजिक तैयार कर रहे थे। उन्होंने, 6 साल पहले देवानंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए लिखे गाना ‘खईके पान बनारस वाला’ डॉन के लिए दिए, गाना आज भी तहलका मचा देता है।

‘खईके पान बनारस वाला’ । Bankrupt producer-Blockbuster film । Film DON

कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर को उबाराने की राह

अमिताभ बच्चन के कॅरियर के लिए यह फिल्म बेहद खास साबित हुई थी और इस फिल्म के कारण उन्हें बहुत फायदा हुआ था। इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ निर्माता नरीमन ईरानी के लिए बनाया गया था और इसकी रूपरेखा मनोज कुमार ने तैयार की थी और कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर को उबाराने की राह निकाली। राह तो निकली फिल्म हिट भी हुई, कर्ज भी खत्म हुआ लेकिन बदकिस्मती देखिये, कामयाबी को गले लगाने से पहले ही नरीमन ईरानी नें मौत को गला लगा लिया। बता दे कि स्टुडियो में शूटिंग के दौरान ही हादसे में ईरानी की मौत हो गई।

READ ALSO: Bollywood Actress 2023: ये हैं Top Ten हसिनाएं, जिनकी Hot अदा और ग्लैमरस लुक की दीवानी है दुनिया  

डॉन को 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड

फिल्म के 5 के 5 गाने सुपरहिट रहे। इस फिल्म को 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे। किशोर कुमार को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, आशा भोंसले को बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर और अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था। अमिताभ को जब अवार्ड दिया जा रहा था तो उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की विधवा सलमा को स्टेज पर बुलाया और ये सम्मान दोस्त नरीमन और सलमा को समर्पित कर दिया था।

Bankrupt producer-Blockbuster film: जब ‘डॉन’ बन गए अमिताभ!

ये उस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई और तब फिल्म ने कुल मिलाकर 7 करोड़ 20 लाख की कमाई की थी। ‘डॉन’ जब रिलीज हुई तो इसे इतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला और सभी की उम्मीदें टूटती नजर आईं। लेकिन धीरे धीरे फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और लोगों के बीच इसे लेकर बातें होने लगी। फिल्म धीमे धीमे ब्लॉकबस्टर की तरफ बढ़ गई और अमिताभ ​सहित सभी के लिए खास फिल्म बन गई। हैरान करने वाली बात ये है कि उस साल टॉप 3 में तीनों अमिताभ बच्चन की फिल्में थी। पहली नंबर पर ‘मुकद्दर का सिकंदर’, दूसरे पर उनकी फिल्म ‘त्रिशूल’ थी।