समाचार
CBI का छापा: पूर्व CM Bhupesh Baghel समेत 4 IPS और कई नेताओं के घर जांच

महादेव सट्टा एप मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को CBI की टीम ने छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों – दिल्ली, भोपाल और कोलकाता में 60 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके पूर्व OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव और रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के घरों पर जांच की गई। इसके अलावा 4 IPS अधिकारी – आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल के निवास पर भी CBI की टीम ने दबिश दी।
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी
CBI की अलग-अलग टीमों ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 10 से अधिक स्थानों पर छानबीन की। ASP संजय ध्रुव और सिपाही नकुल-सहदेव के घर भी छापा मारा गया। इसके अलावा, KPS ग्रुप के संचालक प्रशांत त्रिपाठी के ठिकानों पर भी CBI ने दस्तावेजों की जांच की।
भोपाल और कोलकाता में भी कार्रवाई
CBI ने भोपाल में ‘बैक एंड शेक’ के मालिक गिरीश तलरेजा के घर पर भी छापेमारी की। उनके ISBT स्थित होटल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं, कोलकाता में भी कई व्यापारिक और संदिग्ध ठिकानों पर छानबीन की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर हंगामा

Bhupesh Baghel
CBI की इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक उनके भिलाई-3 स्थित घर के बाहर जुट गए। कार्रवाई के दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और CBI की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया।
विधायक देवेंद्र यादव की मां ने जताया विरोध
CBI ने भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी छापा मारा। हालांकि, उस समय देवेंद्र यादव दिल्ली में थे। उनकी मां ने CBI टीम का विरोध किया और करीब एक घंटे तक टीम को घर में घुसने नहीं दिया। बाद में समझाइश के बाद टीम ने घर के अंदर जांच की।
IPS अभिषेक पल्लव को घर में रोका

Abhishek Pallava
CBI की टीम ने भिलाई में IPS अभिषेक पल्लव के घर पर भी दबिश दी। पल्लव उस समय ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन टीम ने उन्हें घर में ही रोक लिया और पूछताछ की। वहीं, रायपुर में IPS अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी के घर पर भी CBI ने छापा मारा, लेकिन घर में कोई नहीं मिलने पर टीम ने उनके घर को सील कर दिया।
पूर्व OSD मनीष बंछोर के घर ताला तोड़कर घुसी टीम
CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व OSD मनीष बंछोर के भिलाई-3 स्थित घर में भी छापेमारी की। मनीष अपने परिवार के साथ शहर से बाहर थे, जिसके चलते घर पर ताला लगा था। टीम ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और दस्तावेजों की जांच की।
होली से पहले ED ने भी मारा था छापा
CBI की इस कार्रवाई से पहले होली के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी। करीब 10 घंटे चली इस जांच के बाद बघेल ने दावा किया था कि ED की टीम उनके घर से 32-33 लाख रुपये और दस्तावेज लेकर गई थी। इस दौरान मंतूराम केस से जुड़ी पेन ड्राइव भी जब्त की गई थी।
महादेव सट्टा घोटाले में अब तक 300 गिरफ्तार

Mahadev Betting App
महादेव सट्टा एप घोटाले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने अब तक 70 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इस केस में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, 3,000 से अधिक बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ था।
घोटाले में दुबई कनेक्शन
इस घोटाले की जांच में खुलासा हुआ कि भिलाई में जूस सेंटर चलाने वाला सौरभ चंद्राकर इस सट्टा एप का मास्टरमाइंड है। वह अपने साथी रवि उप्पल और कारोबारी अनिल अग्रवाल के साथ मिलकर दुबई से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। इस सट्टा नेटवर्क में कई बड़े व्यापारी, सराफा कारोबारी और रियल एस्टेट के लोग भी निवेश कर रहे थे।
CBI की कार्रवाई पर कांग्रेस का विरोध
CBI की इस कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया और प्रदेशभर में पुतला दहन करने की चेतावनी दी है।
महादेव सट्टा एप घोटाले में CBI की इस बड़ी कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कई बड़े अधिकारी और कारोबारी जांच के घेरे में हैं। इस घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब देखना होगा कि CBI की अगली कार्रवाई क्या होती है और इस मामले में और किन-किन बड़े नामों का खुलासा होता है।
Read Also: EPFO की नई सुविधा: UPI और ATM से तुरंत निकालें PF का पैसा, क्या है प्रक्रिया ? | Merawalanews