मनोरंजन
Fighter Teaser Out : बॉलीवुड में तहलका,Action,Romance के बीच देशभक्ति का तड़का
फिल्म Fighter का Teaser दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म में एरियल एक्शन के साथ-साथ intimate Scene का Attraction भी देखने को मिलेगा।

फिल्म फाइटर का टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है। बीते दो सालों से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर (Fighter) को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद उनके फैंस फिल्म के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर में आप देख सकते हैं कि ऋतिक और दीपिका एक एयरफोर्स अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जिसमें वह आसमान में फाइटर प्लेन के साथ जबरदस्त कारनामे करते दिख रहे हैं। टीजर देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर (Anil Kapoor) हैं और यह एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म भी है।
धमाकेदार इंट्री के लिए तैयार ‘Fighter’
सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर ‘Fighter’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के लुक का पोस्टर जारी किया गया था। इसके बाद मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए धमाकेदार टीजर जारी किया है। टीजर में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म के इस चंद मिनट के टीजर ने यह साबित कर दिया है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण आसमान की ऊंचाईयों को छूते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में कलाकारों के लुक ने दर्शकों का खूब इंप्रेस किया है।

Fighter Teaser Out
Fighter में जबर्दस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांस
फाइटर (Fighter) का टीजर जबर्दस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरा हुआ है। टीजर में ऋतिक प्लेन से भारत का तिरंगा (Indian Flag) बाहर निकालकर लहराते नजर आए हैं। ये सीन दर्शकों के मन को छू लेने वाला है। वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री बाकई में देखते बनती है। दोनों इस एक्शन फिल्म में पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। दोनों कलाकार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली सितारों में से हैं और उनके फैंस उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार खत्म होने के साथ-साथ दर्शकों के दिल की धड़कन भी बढ़ने वाली है क्योंकि फिल्म में एरियल एक्शन के साथ-साथ intimate Scene का Attraction भी देखने को मिलेगा। टीजर को देखने से ही परदे पर बढने वाले Temperature को महसूस किया जा सकता है। फिल्म फाइटर में various angle के Fight के अलावा दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के कई बोल्ड सीन्स ने भी देखने को मिलेगा। वैसे भी दीपिका के अलावा बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जो भी इंटीमेट सीन देने से नहीं कतराते। ‘फाइटर’ से पहले दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘गहराइयां’ में भी खूब इंटीमेट सीन्स दिए थे।

Fighter Teaser Out
फाइटर के प्रोडक्शन पर कोविड का कहर
सच तो यही है कि फिल्म की घोषणा 10 जनवरी 2021 को की गई थी। COVID-19 महामारी के कारण प्री-प्रोडक्शन में काफी देरी हुई। मुख्य फोटोग्राफी अंततः नवंबर 2022 में असम, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर और मुंबई में विभिन्न शेड्यूल में फिल्मांकन के साथ शुरू हुई और अक्टूबर के अंत तक पूरी हो गई । फिल्म के लिए वास्तविक जीवन के भारतीय वायु सेना कैडेटों ने काम किया है। विशाल-शेखर की जोड़ी के साउंडट्रैक एल्बम में पांच गाने हैं, जिसमें सिनेमैटोग्राफर सचिथ पॉलोज़ हैं।
Fighter की कहानी का सच
पूर्व सेना अधिकारी और लेखक रेमन चिब ने सिद्धार्थ आनंद की मदद से कहानी लिखी। बाद में, आनंद और उनके लेखकों की टीम ने ऋतिक रोशन की देखरेख में लॉकडाउन में फिल्म की पटकथा विकसित की। अक्षय ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म में ‘पठान’ (2023) की तुलना में “बहुत भारी” एक्शन दृश्य हैं। आनंद ने सिनेमैटोग्राफर सचिथ पॉलोज़, संपादक आरिफ शेख, स्टंट कोरियोग्राफर सेयॉन्ग ओह और एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स सहित अपने अधिकांश मानक तकनीशियनों को बरकरार रखा। वहीं, दूसरी ओर सबसे अहम भूमिका राज खत्री ने फिल्म के पोस्टर डिज़ाइन करने में निभायी है।
Reel और Real Life का तानाबाना
फिल्म परदे के बड़े कैनवास को वास्तविक रूप देने के मकसद से भारतीय वायु सेना कैडेटों ने काम किया है। कैडेटों ने दिल्ली के IAF मुख्यालय और हैदराबाद के पास डंडीगल वायु सेना अकादमी से उड़ान भरी है।
निर्माताओं की माने तो सितंबर 2022 में, रोशन ने वर्कशॉप लेना शुरू किया और 12 सप्ताह का सिम्युलेटर प्रशिक्षण जारी रखा और फाइटर जेट पायलट की भूमिका निभाने की बारीकियां सीखीं। उनके प्रशिक्षण की देखरेख क्रिस गेथिन ने की, जिससे उनके पेट की मांसपेशियां विकसित हुईं और वजन कम हुआ। नवंबर में, उन्होंने तेलंगाना में एयर बेस और वायु सेना प्रशिक्षण अकादमी का दौरा किया, और पायलटों और कैडेटों की दिनचर्या और व्यवहार का निरीक्षण करने और उनके कार्य करने के तरीके को समझने के लिए उनके साथ समय बिताया।इसके अलावा पदुकोण और रोशन दोनों ने अपनी भूमिकाओं के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया। अनिल कपूर दिसंबर 2021 में कलाकारों में शामिल हुए। नवंबर 2022 तक करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय को शामिल किया गया। मार्च 2023 में, तलत अजीज फिल्म में पैटी के पिता की भूमिका निभाने के लिए कलाकारों में शामिल हुए। फिर मई 2023 में, संजीदा शेख को मुख्य भूमिका निभाने की पुष्टि की गई।
Fighter को लेकर शाहरुख का ‘रूख’
ऋतिक रोशन ने आने वाली फिल्म फाइटर के टीजर को एक्स पर शेयर किया, तो वहीं शाहरुख खान ने भी ऋतिक रोशन की इस पोस्ट को री-शेयर किया है। वहीं कैप्शन में लिखा है कि,”सिर्फ एक चीज जो ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर से ज्यादा खूबसूरत हो सकती है, वह सिद्धार्थ आनंद का अपनी फिल्म दिखाने का तरीका। हर तरफ बहुत अच्छा लग रहा है और आखिरकार सिद्धार्थ में सेंस ऑफ ह्यूमर विकसित हो गया है। आप मजाक कर रहे होंगे भाई। सभी को शुभकामनाएं, उड़ान भरने के लिए तैयार रहें।”
Republic Day को पब्लिक के बीच “Fighter”
‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी जबर्दस्त एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ब्लॉकबस्टर मूवी “फाइटर” अब Republic Day को पब्लिक के बीच आएगी। सूत्रों की माने तो फाइटर को बीते साल 30 सितंबर 2022 को रिलीज होनी थी लेकिन COVID-19 महामारी की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हुई। लेकिनकहते हैं कि ‘देर आई,दुरूस्त आई’ की तर्ज पर फिल्म रिलीज का बेहतर मौका मेकर्स के हाथ लग चुका है। अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ नये साल के आगमन और 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।