Connect with us

खेल

IND vs ENG: बुमराह ने मारा विकेटों का छक्का, चारो खाने चित हुए ओली पोप; भारत की बढ़त बरकरार

IND vs ENG: बुमराह ने मारा विकेटों का छक्का, चारो खाने चित हुए ओली पोप; भारत की बढ़त बरकरार

Published

on

IND-Vs-ENG
IND vs ENG: Bumrah ka kahar

विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन IND vs ENG की मुकाबला में भारत की पहली पारी 396 रन पर सिमट गई। यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह अपने रौद्र रूप में दिखे। उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। बुमराह के 4 विकेट में ओली पोप का विकेट देखने लायक था। बुमराह की घातक यॉर्कर पर ओली पोप चारों खाने चित हो गए।

READ ALSO: India vs England 1st Test: हार्टले के हाथों टीम इंडिया की हार, इंग्लैंड ने 28 रन से दी जोरदार शिकस्त

IND vs ENG: ओली पोप के उखड़ गए स्टंप्स

जसप्रीत बुमराह ने आउटस्विंगर के साथ जो रूट का विकेट लेने के बाद 28वें ओवर में ओली पोप का विकेट चटकाया। बुमराह ने ओली पंप के एकदम जड़ में गेंद डाली जिस पर पोप पूरी तरह से चित हो गए और गेंद ने स्टंप्स बिखेर दिए। पिछले मैच के शतकवीर ओली पोप की पारी 23 रन पर समाप्त हो गई। हैदराबाद टेस्ट में ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने मैच जीता था।

IND vs ENG: बुमराह का कहर

जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट मुकाबले में कहर ढाया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को नियमित अन्तराल पर पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड टीम का बैजबॉल क्रिकेट बुमराह के सामने नहीं टिका। इस दौरान बुमराह ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ऑलआउट कर दिया है। इससे टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए।

इंग्लैंड को झटके पर झटका

इंग्लैंड की ओर से ओपनर जैक क्रॉले 76 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए। भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। वे सबसे कम पारियों में 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले।

चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 155 रन था। इसके बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए। बेयरस्टो ने बैजबॉल को अपना हथियार बनाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे। उनको बुमराह ने गिल के हाथों 25 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। बुमराह ने टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे किये।

भारत की पारी,पड़ी भारी

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह बन गए। उन्होंने अपना 150वां शिकार बेन स्टोक्स को बनाया। स्टोक्स को बुमराह ने बोल्ड करते हुए वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। पांचवें विकेट के रूप में टॉम हार्टली आउट हुए। इसके बाद उन्होंने एंडरसन को छठा शिकार बनाते हुए इंग्लैंड को 253 पर समेट दिया।

भारत का 143 रनों की बढ़त

दूसरे सेशन में बेन फॉक्स खेलने के लिए आए लेकिन उनको कुलदीप यादव ने अपना शिकार बना लिया। छठा विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कुछ आकर्षक शॉट जमाए और तेज रन बनाए लेकिन बुमराह ने आकर उनको बोल्ड कर दिया। वह 47 रन बना पाए। बुमराह ने नियमित विकेट लेते हुए पंजा मारा। अंतिम विकेट के रूप में एंडरसन आउट हुए। इस तरह बुमराह ने छठा विकेट लेकर मेहमान टीम को 253 पर आउट कर दिया। उनके अलावा कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले। अश्विन और मुकेश कुमार विकेट नहीं ले सके। अक्षर पटेल ने एक खिलाड़ी आउट किया। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली।