ऑटोमोबाइल
Kawasaki First Hydrogen Bike : अब हाइड्रोजन वाली बाइक की बारी, दुनिया की पहली Hydrogen Bike की लॉन्चिंग की तैयारी
कंपनी ने अपने हाइड्रोजन इंजन बेस्ड बाइक के प्रोटोटाइप का खुलासा किया है। यह हाइड्रोजन से चलने वाली दुनिया की पहली बाइक होगी।

Kawasaki First Hydrogen Bike जी, हां आपने सही पढ़ा है, अब हाइड्रोजन से चलेगी सुपरबाइक के लुक वाली कावासाकी की बाइक। कंपनी ने अपने हाइड्रोजन इंजन बेस्ड बाइक के प्रोटोटाइप का खुलासा किया है। यह हाइड्रोजन से चलने वाली दुनिया पहली बाइक होगी। अभी कुछ दिन पहले सुजुकी ने हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाले स्कूटर का प्रिव्यू करते हुए बर्गमैन हाइड्रोजन की कॉन्सेप्ट को पेश किया था।
कावासाकी Reveals First hydrogen Bike
Kawasaki Hydrogen Bike में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह जापानी वाहन (Vehicle) निर्माता द्वारा HySE-X1 फोर-व्हीलर को सफलतापूर्वक ट्रॉयल करने के बाद आया है, जो हाइड्रोजन से चलती है। कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज ने 12 दिसंबर 2023 को अपनी ग्रुप विजन 2030 प्रोग्रेस रिपोर्ट मीटिंग में एक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल को पेश किया। अपने स्पोर्ट्स बाइक के लिए प्रसिद्ध कंपनी कावासाकी हाइड्रोजन इंजन पर आधारित बाइक लाने की तैयारी में जुटा है। हाल में जापान के एक ईवेंट में इसके प्रोटोटाइप का खुलासा भी हो चुका है। बता दें कि इससे पहले सुजुकी ने Burgman Hydrogen स्कूटर के कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था।
Super Bike जैसी लुक और चंकी डिजाइन
Kawasaki Hydrogen Bike की लुक की बात करें तो झलक देखने से ही पता चलता है कि डिजाइन को कितना अधिक महत्व दिया गया है। हाइड्रोडन पॉवर्ड बाइक का इंजन एक सामान्य जीवाश्म-ईंधन इंजन (Fossil Fuel Engine) जैसा ही डिजाइन किया गया है। यह चंकी और Bulky डिजाइन के साथ बाजार में आने को है।
इतना ही नहीं बड़े विंग मिरर के साथ एक लॉंग विंडस्क्रीन को प्रोटोटाइप में देखा जा रहा है। एलईडी टेल लाइट बैक में दिए गए हैं। इसके बैक के पैनियर्स को एक्स्ट्रा हाइड्रोजन कनस्तर रखने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रोडक्शन फेज में बाइक के लुक में बदलाव भी हो सकते हैं। मार्केट में हाइड्रोजन फ्यूल पर आधारित बाइक के आने के पेट्रोल-डीजल की खपत कम होगी, जो प्रदूषण को कम करने में सहायक होगा। एलईडी प्रोजेक्टर के चारों तरफ “H” आकार के एलईडी DRLs मिलते हैं।

ये Kawasaki की HySE प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन और विकसित की गई यह मोटरसाइकिल ऑटोमेकर (Automaker) की बड़ी सुपरबाइक्स (Superbike) से प्रभावित लगती है। मस्कुलर (Muscular) स्पोर्ट्सबाइक को एक चंकी और स्कल्पचर डिजाइन मिलती है। इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन है, जिसके दोनों ओर बड़े विंग मिरर लगे हैं, जिनमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं। पूरी तरह से फेयर्ड बाइक में ब्लू (Blue) कलर है।
पावरट्रेन(Powertrain) स्पेसिफिकेशन
बात साइड साइड प्रोफाइल की करें तो Kawasaki बाइक में एक बड़ा एग्जॉस्ट मिलता है, जबकि दो बड़े बॉक्स होते हैं, जो पैनियर के साइज में आते हैं। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है। हालांकि Kawasaki ने बाइक के पावरट्रेन या परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि ऑटोमेकर आने वाले दिनों में और अधिक डिटेल्स शेयर करेगा।
कब तक होगी Launch?
कावासाकी के इस बाइक का निर्माण HySE प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा। इस प्रोजेक्ट से यामाहा और अन्य कंपनी भी जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी दुनिया की पहली हाइड्रोजन इंजन बेस्ड बाइक लॉन्च कर सकता है। इसे 2030 तक बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि अब तक इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है। यह मॉडल ब्रांड के मौजूदा H2 मॉडल पर आधारित होगा। जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है। पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई खुलासा ब्रांड ने नहीं किया है।
Read Also : IPO : 2023 में Multibagger IPO की रही धूम, Investors की बल्ले बल्ले