Connect with us

ऑटोमोबाइल

Ola Electric Scooter Sale 2024: इस स्कूटर पर मिल रही है 8 साल की वारंटी

Published

on

Ola Electric Scooter sale 2024

Ola Electric Scooter Sale 2024: ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सेल्स में दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 52% से अधिक मार्केट शेयर हासिल किया है। सरकार के वाहन पोर्टल के अनुसार, पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने 34,000 टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन किया है। इस तरह कंपनी को अप्रैल 2023 की तुलना में 54% की ईयरली ग्रोथ मिली है। ओला ने पिछले कई महीनों से नंबर-1 की पोजीशन को होल्ड करके रखा है।

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 25 की यह एक शानदार शुरुआत है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी ने 52% के आंकड़े को पार कर लिया है। अपने बड़े पोर्टफोलियो की बदौलत हमने अप्रैल में हाई रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं। हमारे मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने के साथ, हम भारत में मास-मार्केट 2W EV सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित हैं।

best electric scooter in india 2024,electric scooter,upcoming electric scooter 2024,electric scooter in india,best electric scooter in india,best electric scooter 2024,upcoming electric scooter in india 2024,best electric scooter,best electric vehicle in india,electric vehicle in india,electric scooter 2024,ola electric scooter,best selling electric scooter in february 2024,best electric scooter in india 2023,top 10 best selling electric scooter in february 2024

हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक ने मास-मार्केट सेगमेंट में एंट्री की है और अपने S1 X पोर्टफोलियो के लिए नई कीमतों की घोषणा की है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन (2 kWh, 3 kWh, और 4 kWh) में उपलब्ध हैं, जो क्रमशः 69,999 रुपए, 84,999 रुपए, और 99,999 रुपए हैं। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। कंपनी ने अपने प्रीमियम S1 प्रो, S1 एयर, और S1 X+ की कीमतों को भी क्रमशः 1,29,999 रुपए, 1,04,999 रुपए, और 84,999 रुपए तक रिवाइज किया है।

Ola Electric Scooter Sale 2024: 8 साल की Extended Warranty

ओला इलेक्ट्रिक बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के अपने सभी प्रोडक्ट पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी प्रदान कर रही है। इस स्कीम से, ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की विश्वासीयता को बढ़ाने का प्रयास है। ग्राहक अतिरिक्त वारंटी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 4,999 रुपए में 1,00,000 किलोमीटर तक और 12,999 रुपए में 1,25,000 किलोमीटर तक है।

ले जाइए अपनी Girlfriend को इन जगहों पर, हो जायेगी Impress!

Continue Reading