Connect with us

फाइनेंस

Record GST return : 5 सालों में 65% बढ़े टैक्सपेयर्स, 1.13 करोड़ पहुंचा आंकड़ा

पांच सालों में GST return में बड़ी तेजी देखने को मिली है और टैक्सपेयर्स की संख्या में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है,वहीं अप्रैल में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

Published

on

Record gst return in india
Record GST return, panch salo me desh pragati ko gati

पांच सालों में GST return में बड़ी तेजी देखने को मिली है और टैक्सपेयर्स की संख्या में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है,वहीं अप्रैल में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

Record GST return : देश की आर्थिक प्रगति में गति

चालू वित्त वर्ष में Record GST return यह छठी बार है कि मासिक सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। अप्रैल, 2023 तक बीते पांच सालों में जीएसटी रिटर्न में बड़ी तेजी देखने को मिली है और टैक्सपेयर्स की संख्या में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है,वहीं अप्रैल में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

बता दें कि GST return को एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B ) दाखिल करने वालों की संख्या अप्रैल 2018 में 72.49 लाख से बढ़कर अप्रैल 2023 में 1.13 करोड़ हो गई। नवंबर में मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा।

रिकॉर्ड स्तर पर GST Collection

मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रिटर्न दाखिल करने में वृद्धि अनुपालन स्तर में सुधार का संकेत देती है। नवंबर में जीएसटी से मासिक संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष में यह छठी बार है जब सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में लोकसभा में कहा था कि एक जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद से सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह (GST collection) बढ़ रहा है और चालू वित्त वर्ष में अब तक औसत सकल मासिक संग्रह (gross monthly mop-up) 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

Record gst return | GST Collection |

Record GST return : टैक्सपेयर्स की संख्या में लगातार इजाफा

किसी भी देश की उन्नति में टैक्स पेयर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी आर्थिक सुधार के लिए बेहतर संकेत है। भारत में भी जीएसटी रिटर्न के माध्यम से कुछ ऐसा सी प्रगतिशील प्रमाण मिल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि टैक्सपेयर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जीएसटी कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है।

वित्त मंत्रालय के आंकड़े और रिकॉर्ड GST Collection

मंत्रालय के अनुसार बीते अप्रैल 2023 तक पांच साल में Goods and Services Tax (GST) के रिटर्न दाखिल करने टैक्सपोयर्स की संख्या करीब 65 प्रतिशत बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई। जीएसटी के तहत पंजीकृत सक्रिय करदाताओं की संख्या भी अप्रैल 2018 में 1.06 करोड़ से बढ़कर 1.40 करोड़ हो गई।

मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 90% पात्र करदाता चालू वित्त वर्ष में फाइलिंग महीने के अंत तक जीएसटीआर -3 बी रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, जो 2017-18 में 68% था। मंत्रालय ने एक्स (X) पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘जीएसटी में नियमों और प्रक्रिया को सरल बनाने से पात्र करदाताओं द्वारा रिटर्न दाखिल करने का प्रतिशत बढ़ा है।

GST की समझ से हो रही है सुधार

जैसा कि हम जानते हैं कि ‘जीएसटीआर-3बी’ (GSTR-3B ) बाहरी आपूर्ति (outward supplies ) का ब्योरा दाखिल करने और कर भुगतान के लिए मासिक रिटर्न फॉर्म है। मंत्रालय ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘जीएसटी में प्रभावी नीति (effective policy ) और प्रणालीगत बदलावों के साथ पिछले कुछ वर्षों में जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में अनुपालन स्तर (compliance level ) में सुधार हुआ है।

Read Also:IRCTC Share Rise: Railway के Stocks ने पकड़ी तेजी, लोगों की बल्ले-बल्ले