Connect with us

फाइनेंस

Share Market में हलचल: NCC, Federal Bank और IREDA के stocks पर रहेगी नजर

Published

on

Share Market

Share Market में हलचल: कई कंपनियों ने किए बड़े ऐलान, जानें किन stocks पर रहेगी नजर

बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार को Share Market में कारोबार के दौरान भारी उठा-पटक देखने को मिली। बाजार हरे निशान में खुला था, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, बाजार का ग्रीन जोन में क्लोज होना निवेशकों के लिए राहतभरी खबर रही। इस बीच, कई कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसका असर बुधवार को उनके शेयरों पर दिख सकता है। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनके शेयर आज निवेशकों की निगाह में रहेंगे।

NCC Ltd: BSNL से मिले 10,805 करोड़ रुपये के ऑर्डर

सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) ने मंगलवार को बड़ी जानकारी साझा की। कंपनी को भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 10,805 करोड़ रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 10 दिनों में NCC को यह तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है।
इस खबर का असर बुधवार को कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है। मंगलवार को NCC का स्टॉक करीब 2% की गिरावट के साथ 205.10 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, साल 2025 की बात करें तो अब तक इसमें 26.09% की गिरावट आ चुकी है। इस नए ऑर्डर से NCC की ऑर्डर बुक को मजबूती मिलेगी, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ सकता है।

ADC India Communications: डिविडेंड की सौगात

टेलीकॉम इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी ADC India Communications ने मंगलवार को अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि वह 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यह घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई, जिसका असर बुधवार को कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है।
मंगलवार को ADC India का स्टॉक करीब 4% की गिरावट के साथ 1,199.90 रुपये पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक यह शेयर 27.27% नीचे आ चुका है। डिविडेंड की खबर से निवेशकों में सकारात्मकता बढ़ सकती है, जिससे स्टॉक में हलचल देखी जा सकती है।

Waaree Renewable Technologies: सोलर प्रोजेक्ट में बड़ी डील

WAAREE

Waaree Energies Limited

सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी Waaree Renewable Technologies को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को 232 करोड़ रुपये के सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। यह जानकारी मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद सामने आई।
इस खबर का असर बुधवार को Waaree के शेयरों पर नजर आ सकता है। मंगलवार को इसका स्टॉक 3% की गिरावट के साथ 922.10 रुपये पर बंद हुआ था। 2025 में अब तक कंपनी के शेयर 34.60% नीचे आ चुके हैं। हालांकि, नए ऑर्डर से कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत हो सकती है, जिससे निवेशकों को आकर्षित करने का मौका मिलेगा।

Federal Bank Ltd: हिस्सेदारी में बढ़ोतरी

Federal Bank Ltd ने अपने जॉइंट वेंचर एजेस फेडरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक ने 97.4 करोड़ रुपये में एजेस फेडरल इंश्योरेंस में 4% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया है। डील पूरी होने के बाद फेडरल बैंक की हिस्सेदारी 26% से बढ़कर 30% हो जाएगी।
मंगलवार को फेडरल बैंक का शेयर 193.52 रुपये पर बंद हुआ, जो हल्की गिरावट के साथ था। साल 2025 में अब तक इसमें 3.49% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, नई हिस्सेदारी से बैंक की स्थिति मजबूत हो सकती है, जिसका असर इसके शेयर पर दिखने की संभावना है।

IREDA: 30,800 करोड़ रुपये का बॉरोइंग प्रोग्राम मंजूर

Indian Renewable Energy Development Agency

Indian Renewable Energy Development Agency

Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में एक बड़ी जानकारी दी। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 30,800 करोड़ रुपये के बॉरोइंग प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी बॉन्ड के जरिए पहले ही 910.37 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
मंगलवार को IREDA का शेयर 1% से अधिक गिरावट के साथ 168.10 रुपये पर बंद हुआ। साल 2025 में अब तक इसमें 24.20% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, कंपनी के नए बॉरोइंग प्रोग्राम से फंडिंग को मजबूती मिलेगी, जिससे आने वाले दिनों में शेयर में स्थिरता आ सकती है।

बाजार में रहेगी इन शेयरों पर नजर

इन कंपनियों की बड़ी घोषणाओं से शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है। निवेशक इन शेयरों पर नजर बनाए रख सकते हैं, क्योंकि नए ऑर्डर, डिविडेंड और हिस्सेदारी खरीद जैसे फैसले कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी या गिरावट ला सकते हैं।

Read Also: Cyber Crime: BSNL Sim Block होने का Notice? 2-3 फर्जी Messages से रहें सतर्क! | Merawalanews