मनोरंजन
Shreyas Talpade Heart Attack: एंजियोप्लास्टी से हालात में सुधार,जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज
Heart Attack के बाद, Shreyas Talpade को तुरंत मुम्बई के बेले व्यू अस्पताल (Belle-Vue Hospital) में एडमिट, जहां उनकी Angioplasty) की गई और फिलहाल उनकी हालत स्चेबल है।

Shreyas Talpade को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद, उन्हें तुरंत मुम्बई के बेले व्यू अस्पताल (Belle-Vue Hospital) में एडमिट कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
अचानक बिगड़ी तबीयत
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने माने एक्टर श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा। इसके बाद, उन्हें तुरंत मुम्बई के बेले व्यू अस्पताल (Belle-Vue Hospital) में एडमिट कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई। अस्पताल ने उनके सफल सर्जरी की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। इधर,शुक्रवार को तड़के श्रेयस की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है। Heart Attack से पहले Shreyas Talpade पूरी तरह स्वस्थ थे, शूटिंग के बाद उनको दिल का दौरा पड़ा।
शूटिंग के बाद Heart Attack
जनवरी में 48 साल पूरा करने वाले श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) पूरी तरह स्वस्थ थे, वे मुंबई में अपनी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) की शूटिंग कर रहे थे। बता दें कि Welcome to the Jungle अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म है, जिनमें Shreyas Talpade भी शूटिंग कर रहे थे। यूनिट और क्रू मेंम्बर्स के बीच आराम से शूटिंग की। सेट पर खूब मौज-मस्ती और हंसी-मजाक भी हुआ।
जानकारी के मुताबिक Heart Attack होने से पहले Shreyas Talpade बहुत खुशनुमा माहौल में शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग समाप्त करने के बाद घर लौट गये। घर पहुंचने के बाद उनको बैचैनी और सीने में दर्द महसूस हुआ और अचानक तबीयत बिगड़ गयी। घर वालों ने उनको तुंरत अंधेरी के अस्पताल में एडमिट कराया। जहां उनकी तत्काल एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई और Shreyas Talpade की हालत में सुधार होने लगा। जिसकी पुष्टि मेडिकल टीम और उनकी पत्नी ने भी है।

Deepti ने कहा, श्रेयस की हालत स्थिर
Shreyas Talpade की पत्नी दीप्ति ने शुक्रवार को मीडिया में एक बयान जारी किया और अपने शुभचिंतकों के प्रति अभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि श्रेयस की हालत अब स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। दीप्ति ने मेडिकल टीम को भी धन्यवाद दिया है।
Bollywood के वर्सेटाइल एक्टर हैं Shreyas Talpade
हिंदी और मराठी सिनेमा के वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में मशहूर है। साल 2002 में आंखे फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले Shreyas Talpade ने लगातार बेहतरीन एक्टिंग से खुद को स्थापित किया। इसके बाद 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘इकबाल’ में विकलांग एथलीट की भूमिका को लेकर खासी लोकप्रियता हासिल की, जिसमें नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin shah) भी थे।
मराठी शो मिली पहचान
इससे पहले श्रेयस तलपड़े ने मराठी टीवी शो और नाटकों से प्रसिद्धि हासिल किये। वह बॉक्स-ऑफिस पर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें ओम शांति ओम (Om Shanti Om), वेलकम टू सज्जनपुर (Welcome to sajjanpur) , गोलमाल रिटर्न्स (Golmal Returns) और हाउसफुल 2 (housefull 2) जैसी फिल्में ने Shreyas Talpade को अलग पहचान दिलायी है। इसके अलावा ‘डोर’ जैसी समीक्षकों (Critically) की नजर में बेहद सराही गई।
बेहद डिमांडेड वॉइस ओवर आर्टिस्ट (VO Artist)
बहुत कम लोग जानते हैं कि Shreyas Talpade एक बेहतर अभिनेता होने के साथ साथ उच्चकोटि के वॉइस ओवर ऑर्टिस्ट भी हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज से ऊंचाई प्रदान कर चुके हैं। श्रेयस को स्टारडम एक्टर को पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के लिए हिन्दी में डबिंग की थी, श्रेयस की आवाज पर हिन्दी ऑडियंस दीवानी हो गई थी।
Read Also: Lightning Strike: दो-दो बार गिरी बिजली, नहीं हुआ बाल भी बांका