ऑटोमोबाइल
Tata Punch EV होगी आज लॉन्च, 400 KM की रेंज से बाजार जीतने की तैयारी में TATA
आज 17 जनवरी, बुधवार को भारत में Tata Punch EV लॉन्च होगी और इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार की कीमतों से भी पर्दा उठेगा,आइए जोनते हैं इसके फीचर्स और रेंज

आज 17 जनवरी को भारत में Tata Punch EV लॉन्च होगी और इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार की कीमतों से भी पर्दा उठेगा,आइए जानते हैं इसके फीचर्स और रेंज
खूबियों से भरपूर है Tata Punch EV
एंट्री-लेवल वेरिएंट में छोटे बैटरी पैक की पेशकश की गई है। इसमें एलईडी हेडलैंप, पैडलशिफ्टर्स के साथ मल्टी-मोड रीजन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जाएंगे और यह 400 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। जैसा कि हम जानते हैं कि टाटा इस अपकमिंग कार में दिए जाने वाले नए फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है, वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की चर्चा से कंप्टीटर्स की मुश्कलें बढ़ सकती है।
अपडेट केबिन (Update Cabin)
Tata Punch EV का केबिन रेगुलर आईसीसी मॉडल (पेट्रोल-डीजल वर्जन) के मुकाबले काफी नया होगा। केबिन के अंदर इसमें नए सेंटर कंसोल के साथ टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है। पंच इलेक्ट्रिक कार में बड़े 10।25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 10।25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
READ ALSO: Yezidi JAWA 350 launch: Royal Enfield, होंडा और बेनेली जैसी Bike की बढ़ी मुसीबत!

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत का Compare
भारत में Tata Punch EV की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। पंच इलेक्ट्रिक का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।
सूत्रों की माने तो Tata Punch EV के एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने का अनुमान है, जो टॉप-टियर ट्रिम के लिए 13 लाख रुपये तक जाएगी।

स्टाइलिंग डिजाइन
Tata Punch EV में रेगुलर पंच कार से थोड़ी अलग स्टाइलिंग मिलेगी। इसकी डिजाइन टाटा नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड होगी। आगे की तरफ इसमें पूरे बोनट तक फैली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल पोज़िशन एलईडी हेडलाइट्स और चौड़ा बंपर दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें नए एरोडायनेमिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि पीछे से ये नई सिल्वर स्किड प्लेट को छोड़कर काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसी ही है।
कलर ऑप्शंस (Option)
स्मार्ट वेरिएंट प्रिस्टीन व्हाइट शेड में उपलब्ध है। एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ ट्रिम्स डुअल-टोन पेंट स्कीम में आएगा, जैसे कि ब्लैक रूफ के साथ सीवीड, ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे, ब्लैक रूफ के साथ प्रिस्टिन व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फियरलेस रेड। जबकि ब्लैक रूफ शेड के साथ एम्पावर्ड ऑक्साइड खास तौर से एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ ट्रिम्स के लिए उपलब्ध है।
Tata Punch EV: पावरट्रेन (Powertrain)
पंच ईवी मॉडल रेंज में चार अलग-अलग ट्रिम शामिल हैं; स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+। यह एसयूवी दो बैटरी पैक स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होगी। लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि स्टैंडर्ड रेंज में 25kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 82PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें लगभग 315 किमी की रेंज मिलेगी। वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh की बैटरी है, जो 400 किमी की रेंज के साथ 122PS और 190Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है।

Tata Punch EV: फीचर्स (Features)
एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट में छोटे बैटरी पैक की पेशकश की गई है। इसमें एलईडी हेडलैंप, पैडलशिफ्टर्स के साथ मल्टी-मोड रीजन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ ट्रिम्स दोनों बैटरी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें कुछ और ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।
एडवेंचर ट्रिम (Adventure Trim)
Tata Punch EV की एडवेंचर ट्रिम में ग्राहकों को हरमन का 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक ज्वेल्ड गियर कंट्रोल नॉब, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप और एक ऑप्शनल सनरूफ मिलेगा।
एम्पावर्ड ट्रिम (Empowered Trim)
एम्पावर्ड ट्रिम में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10।25-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, AQI डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर, SOS फंक्शन, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस टॉप-एंड एम्पावर्ड+ ट्रिम 10।25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक 360-डिग्री कैमरा, लेदरेट सीट्स, एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और खास आर्केड तथा ईवी ऐप सूट मिलेगा।