Connect with us

समाचार

UPSC CSE 2023 के Topper रहें Aditya Srivastava, नौकरी छोड़ कर दाव पर लगाया जीवन

Published

on

UPSC CSE Result 2023 Topper Aditya Srivastava

UPSC CSE Result 2023 Topper Aditya Srivastava: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही में सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE 2023) के परिणाम जारी किए हैं। इस परीक्षा में लखनऊ के युवा आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में इस महत्वपूर्ण परीक्षा में टॉप किया है। इसके साथ ही आदित्य ने 2022 में भी यूपीएससी की परीक्षा में 136वीं रैंक हासिल की थी और उन्हें IPS का चयन मिला था।

आदित्य (Aditya Srivastava) ने अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कन्प्यूटर साइंस से IIT कानपुर से की थी। उन्होंने इसके बाद बेंगलुरु में नौकरी शुरू की, लेकिन फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी। उनका पहला प्रयास प्रीलिम्स में सफल नहीं रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स, और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त की और IPS के लिए चयन हुआ।

UPSC CSE Result 2023 Topper Aditya Srivastava

UPSC CSE Result 2023: दोस्तों ने Share की Aditya Srivastava के संघर्ष की कहानी

आदित्य (Aditya Srivastava) के प्रयासों की कहानी उनके दोस्तों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई है। एक वीडियो में उन्हें गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया गया है, और उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं उन सभी लोगों कृतज्ञ हूं जो मेरे इस सफर में मेरे साथ खड़े रहे हैं। सपना साकार हो गया।”

आदित्य का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अब देखना यह है कि उन्हें IAS या IPS में से किस पद को चुनने का मौका मिलता है। इन दोनों पदों के लिए उन्होंने प्रतिभागिता की है, लेकिन उनके पिता के अनुसार, वे हमेशा से IAS अधिकारी बनना चाहते थे।

Suhana Khan Next Film: 200 करोड़ की फिल्म में SRK के Launch होंगी सुहाना खान

Continue Reading