समाचार
Vaishali Loksabha 2024: मोदी लहर में गोता लगाएगा वैशाली, LJP ने वीणा देवी को दिया टिकट

Vaishali Loksabha 2024: वैशाली से वीणा देवी को NDA की उम्मीदवार बनाये जाने से बहुत ही मान्यताओं पर पानी फिर गया है. ऐसा माना जा रहा था कि वीणा देवी को टिकट मिलेगा तो मुन्ना शुक्ला आराम से जीतेंगे… अब इसी हवा की हवाइयां उड़ी हुई है. LJPR ने निवर्तमान सांसद वीणा देवी को मैदान में NDA के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार दिया है.
Vaishali Loksabha 2024: BJP के Ground Report ने कहा कुछ और
असल हकीकत ये है कि एक आडम्बर गढ़ा जा रहा था जो आम तौर पर हर चुनाव से पहले देखने को मिलता है. आडम्बर यह था कि किसी कमजोर या नए प्रत्याशी को वैशाली से टिकट मिल जाए. सबसे अच्छा होगा यदि किसी भूमिहार उम्मीदवार को को मिल जाए.

बिनीता विजय का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा था. कहा जा रहा था कि ये सबसे मजबूत प्रत्याशी होंगी. जबकि जानकार ये बताते हैं कि वह सबसे कमजोर प्रत्याशी होती. Vaishali Loksabha 2024 में NDA से यदि कोई भूमिहार आता तो राजपूत वोट मुन्ना शुक्ला के खेमें में शिफ्ट होना कोई नयी बात नहीं होती. वैशाली के भूमिहार मुसलमान और यादव जाति और पार्टी समीकरण को देखते हुए मुन्ना शुक्ला के साथ खड़े होते ही.

ऐसी स्थिति में विजय कुमार शुक्ला उर्फ़ मुन्ना शुक्ला की जीत निश्चित हो जाती. लेकिन आडम्बर पर BJP की रणनीति भारी पड़ गयी. माहौल जो सेट किया जा रहा था वह काम नहीं किया. BJP का सर्वे ने वीणा देवी की तरफ इशारा किया और चिराग पासवान ने अपने बयानों से उलट Vaishali Loksabha 2024 से वीणा देवी को टिकट दे दिया.
Vaishali Lok Sabha 2024: अब क्या होगा?
राजपुत समाज का अधिकाँश वोट वीणा देवी के पाले में रहा है. उसके दो प्रमुख कारण…पहला मोदी फैक्टर और दूसरा जातीय समीकरण. बनिया और पिछड़ा वर्ग अधिकांशतः BJP का कोर वोटर रहा है. BJP का जादू यहीं असर दिखा सकता है. बाकी कमी BJP के स्टार प्रचारक के हेलीकाप्टर उतरते ही पूरी कर देंगे.

जनता के नब्ज को टटोले तो एक और महत्वपूर्ण बात सामने निकल कर आती है. सबको मालूम है केंद्र में मोदी ही आने वाले हैं. सर्वे तो यही कह रहे हैं. ऐसी स्थिति में Vaishali Loksabha 2024 में NDA के अलावा किसी और दल के उम्मीदवार को अपना सांसद बना कर पांच साल जो भी विकास कार्यों या योजनाओं के क्रियान्वयन की उम्मीद होगी, उससे भी विमुख होना जनता नहीं चाहती है. जनता चाहती है कि हमारे सांसद की पैठ संसद में हो… मतलब आधी जीत तो यही हो जाती है. इसी को कहते हैं Modi Magic.
Mukhtar Ansari Death: अतीक अहमद के बाद अब मुख्तार अंसारी, राजनीतिक हत्या आरोप