Connect with us

लाइफस्टाइल

Valentine Day 2024: हफ्ते का हर दिन खास, 7 फरवरी से ही परवान चढ़ेगा इजहार-ए-मुहब्बत का दौर

Valentine Day 2024: हफ्ते का हर दिन खास, 7 फरवरी से ही परवान चढ़ेगा इजहार-ए-मुहब्बत का दौर

Published

on

Valentine'day-2024
Valentine Day 2024 Photo Credite-Freepik

Valentine Day 2024 की चाहत का पल आ गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि फरवरी महीना आते ही प्यार परवान चढ़ने लगता है, हर तरफ अपने दिल के करीब रहने वालों की फिक्र होने लगती है। भलेहीं 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है लेकिन इसका खुमार पूरे हफ्ते सर चढ़कर बोलता है। वैलेंटाइन सप्ताह को यादगार तरीके से मनाने के लिए आप वैलेंटाइन वीक के हर खास दिन को एन्जॉय कर सकते हैं और अपने एहसास के लिए खास डेस्टिनेशन (destination) को भी शामिल कर सकते हैं

Table of Contents

READ ALSO: 14 February को आशिकों के लिए उत्सव की पहचान बनने से पहले कैसे मनाया जाता था Valentine’s Day?

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) से पहले का खास दिन

वैलेंटाइन डे से 6 दिन पहले से ही हर दिन प्यार का इजहार करने का दौर शुरु हो जाता है, आशिकों का यह उत्सव 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा, जो 14 फरवरी तक प्यार के अलग-अलग रंग में रंगते नजर आएगा। हर दिन कोई न कोई खास दिन होता है रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, प्रॉमिस डे और किस डे जैसी पहल के रूप में लवर्स डे होता है।

Valentine Day 2024: दिल खिलने का नाम है रोज डे

हमेशा की तरह इस बार भी7 फरवरी को रोज डे है। गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक कह सकते हैं या उसे जाहिर करने का एक खूबसूरत जरिया। रोज डे पर यदि आप दिल्ली में हैं तो अमृत उद्यान, जिसे मुगल गार्डन भी कहते हैं, घूमने जा सकते हैं। इस बगीचे में गुलाब की 150 से ज्यादा वैरायटी मिल जाएंगी। यह भारत के सबसे शानदार गार्डन में से एक है। इसके अलावा श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन, बेंगलुरु के बॉटनिकल गार्डन, चंडीगढ़ के जाकिर हुसैन रोज गार्डन घूमने भी जा सकते हैं।

Valentine Day 2024: रोमांटिक पल का दूसरा नाम है प्रपोज डे

प्रपोज डे 8 फरवरी को है। इस दिन लोग अपने प्रिय से प्यार का एहसास या इजहार करते हैं। प्यार का इजहार करने के लिए रोमांटिक और कुछ कम भीड़ भाड़ वाली जगह का चयन करना चाहिए। किसी रूफटॉप कैफे, पार्क, झील में बोटिंग के दौरान पार्टनर से दिल की बात कह सकते हैं। इसके अलावा घूमने जाना चाहते हैं तो श्रीनगर में खुली वादियों, पहाड़ों और झील के किनारे प्रपोज डे मनाएं। इस मौसम में जैसलमेर और मुन्नार भी जा सकते हैं।

Valentine Day 2024: एहसास में मिठास को दिखाता है चॉकलेट डे

चॉकलेट डे मनाने के लिए तमिलनाडु का ऊटी हिल स्टेशन सबसे बेहतरीन जगहों में से है। यहां स्वादिष्ट होममेड चॉकलेट मिलती हैं। हर तरह की चॉकलेट जैसे, डार्क, मिल्क आपको यहां हर बेकरी में मिल जाएंगी। इसके अलावा कुर्ग, मुन्नार, पुडुचेरी, अराकु वैली भी चॉकलेट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर विकल्प हैं।

Valentine Day 2024: दिल बाग बाग होने का पल है टेडी डे

इस क्रम में 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस मौके पर पार्टनर के साथ किसी मॉल या सॉफ्ट टॉय की दुकान पर जा सकते हैं और मनपसंद टेडी साथी को गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे टेडी के शेप और रंग से भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। इसलिए पार्टनर को ऐसा टेडी दें, जो आपकी फीलिंग उन तक बिना कहे इशारों में पहुंचा दे।

Valentine Day 2024: प्रॉमिस डे यानी प्यार के इम्तिहान का वक्त

प्रॉमिस डे , जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि प्यार के इम्तिहान के खास दिनों में से एक प्रॉमिस डे है। यह दिन अपने पार्टनर से वादा करने का है। इस मौके पर आप किसी शांत और सुंदर जगह पर जा सकते हैं। शिमला, मसूरी या ऋषिकेश में पार्टनर के साथ वक्त बिताएं और हमेशा साथ देने का वादा करते हुए प्यार भरी बातें कहें।

प्यार की झप्पी यानी हग डे

12 फरवरी को हग डे पर प्यार की झप्पी के जरिए दिल की बात कही जाती है। गले लगाकर अपने प्रिय को दिल की धड़कने सुनाएं। गोवा में बीच पर सूर्यास्त के समय कपल हग डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। किसी ऐसी जगह का चयन करें जो बेहद रोमांटिक हो।

दिल का फीस डे है किस डे

13 फरवरी को किस डे मनाते हैं। किस डे यानी स्पर्श के जरिए प्यार करने वाले दिल की बात एक दूसरे तक पहुंचाते हैं। किस डे के मौके पर पार्टनर संग सोलांग वैली, ओली, आगरा के ताजमहल को देखने जा सकते हैं।

प्यार की पैमाईश की हद है वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे आशिकों के इम्तिहान का आखिरी दिन यानी परीक्षा के परिणाम का दिन होता है। वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो साथी के साथ मनाली, उदयपुर, लक्षद्वीप और कश्मीर जा सकते हैं।